लालची किसान की कहानी – Moral Stories in Hindi | hindi story | hindi story in hindi

लालची किसान की कहानी |hindi story in hindi|kahani in hindi

लालची किसान की कहानी – Moral Stories in Hindi | hindi story | hindi story in hindi

एक गांव में एक किसान रहता  था । वह  बहुत मेहनती और ईमानदार किसान था वह हमेशा अपनी मेहनत और कुशलता के दम पर पूरे गांव में सबसे ज्यादा अच्छी  फसल प्राप्त करता था। उस किसान का नाम रामू था। जब भी कोई लोग उन्हें देखता तो वह किसान हमेशा अपने खेत में काम करता दिखता था यही कारण है कि उनके खेत में बहुत अच्छी फसल होती थी।

साथ ही उसके बगल में एक खेत था जो मोहन  नाम के किसान का था। वह हमेशा अपनी खेती करने के तरीकों में कुछ ना कुछ गलत  तरीके  का काम करता रहता था इस कारण  उसकी फसल  रामु से थोड़ी कम होती थी।

एक बार की बात है दोनों अपने -अपने  खेत में समान फसल बोते है रामु  और  मोहन जब खेत में से फसल की कटाई और चटाई करके उसे मार्केट में बेचने के लिए जाता है तो। रामू को अच्छी कीमत मिलती है क्योंकि उसकी फसल की क्वालिटी अच्छी थी।

ramu
लालची किसान की कहानी – Moral Stories in Hindi | hindi story | hindi story in hindi

लेकिन मोहन की फसल की क्वालिटी अच्छी नहीं थी उन्हें कम दाम मिलता है और साथ ही रामू को बहुत ज्यादा फायदा होता है और वह बहुत अच्छा पैसा प्राप्त होता है। यह देखकर मोहन को गुस्सा आने लगता है क्योंकि उसके साथ जो खेत था रामू का उसको ज्यादा मुनाफा मिलता है और मोहन को कम मुनाफा मिलता  हैं।

एक दिन अचानक मोहन के दिमाग में एक आइडिया आता है। मोहन ने सोचा कि क्यों ना हम अपने अनाज के बोरी में कंकर मिलाकर वजन ज्यादा करके उसे मार्केट में अच्छे दामों में बेच दें।

अगले दिन मोहन सभी बोरियों में ऐसा ही करने लगा । और इसी तरह से मोहन को भी फसल से ज्यादा मुनाफा होने लगा था।एक दिन जब रामू मोहन को अपनी फसल में कंकर मिलाते देखता है तो वह मोहन को बोलता है कि मोहन तुम यह सब बहुत गलत कर रहे हो क्योंकि अनाज में कंकर  मिलाना अच्छी बात नहीं है। यह सुनकर मोहन कहता है कि तुम बस अपना काम करो मैं अपना काम कर रहा हूं तुमको हम से क्या मतलब है उसका जवाब सुनकर रामू चला  जाता है और अपना काम करने लगता है। 

एक दिन की बात है वहां का राजा अपनी रोग का हाल-चाल जानने के लिए वह अपना  भेष बदलकर गांव में घूमने आता है। और रामू और मोहन दोनों से फसल भी खरीदता  है  फिर वह अपने महल में जाकर दोनों फसल को खोलता है।

mohan
लालची किसान की कहानी – Moral Stories in Hindi | hindi story | hindi story in hindi

इससे मोहन की चोरी पकड़ी जाती है और राजा के द्वारा मोहन को बुलाया जाता है। फिर राजा कहता है कि मोहन तुम यह बहुत गलत किया है अपनी फसल में कंकर को मिलाकर। अपने मतलब के लिए लोगो को बीमार करते हो उनके साथ बेईमानी करते हो  राजा  ने मोहन को उसकी कार्य के बदले सजा दी और रामू को इनाम के रूप में बहुत सारा धन दिया।


इस कहानी से हमें क्या सीख मिलती है? 

इस कहानी से हमें यह सीख मिलती है कि लालच बुरी बला है, हमें लालच से बचना चाहिए।


Comments

Popular posts from this blog

अनसुनी सच्चे प्रेम की कहानी | Hindi Ki Kahani|

एक गरीब किसान और उसके बेटे की कहानी | Hindi story |

एक मूर्ख भालू की कहानी |Bedtime Stories For Kids | Hindi Story